स्मारक
1.राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर प्रतिमा स्मारक– देश में राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर की
प्रतिमाऐं कई नगरों में स्थापित हैं-
मध्यप्रदेश–
जबलपुर– जबलपुर में वीर दुर्गादास राठौर का प्रतिमा रानी दुर्गावती संग्रहालय के पास स्थित है। इसकी
स्थापन अगस्त 2004 को हुई थी।
भोपाल– भोपाल में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा बस स्टॉप न. 10 एवं 11 के बीच स्थित है। इस प्रतिमा
की स्थापना 13 अगस्त 2005 को हुई थी।
इन्दौर– इन्दौर में प्रतिमा की स्थापना गोपुर चौराहा, जिसे राठौर चौराहा के नाम से भी जाना जाता है, पर
13अगस्त 2009 को हुई थी।
ग्वालियर– ग्वालियर में बिरला नगर में, 04 नवम्बर 2009 को वीर दुर्गादास की प्रतिमा की स्थापना की गई
थी।
शिवपुरी – शिवपुरी में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पोहरी, बायपास चैराहे पर 10 अगस्त 2004 को
स्थापित की गई।
लहार,भिण्ड– लहार, भिण्ड में राष्ट्रवीर की प्रतिमा की स्थापना 13 अगस्त 2013 को हुई थी।
अनूपपुर – अनूपपुर में जैतहरी में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा की स्थापना 18 जून 2012 को हुई।
उत्तर प्रदेश– उ.प्र. में फिरोजाबाद, एवं आगरा, में भी राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास की प्रतिमाऐं स्थापित हैं।
छत्तीसगढ– छत्तीसगढ में, नया बस स्टैंड पैन्ड्रा रोड, बिलासपुर में राष्ट्रवीर दुर्गादास की प्रतिमा स्थापित
है।
राजस्थान– राजस्थान में, बाडमेंर, बीकानेर जोधपुर एवं कानाना में भी वीर दुर्गादास की प्रतिमाऐं
स्थापित हैं।
2.वीर दुर्गादास राठौर समाधि स्मारक– वीर दुर्गादास समाधि स्मारक उज्जैन, मध्यप्रदेश में स्थित है। वीर शिरोमणी श्री दुर्गादास राठौर का 21 नवंम्बर 1718 में निधन हुआ था। इनका दाह संस्कार क्षिप्रा नदी के तट पर किया गया। यही स्थान वीर दुर्गाादास के समाधि स्थल के रूप में जाना जाता है। समाधि स्थल बलुआ पत्थरों से बना हुआ है, जो राजस्थानी कला शैली का बेहतरीन नमूना है और प्रत्येक क्षत्रिय के लिये पवित्र स्थल है। इस छत्री पर सुन्दर बेलबुटेदार नक्कासी है। चबूतरे के सम्मुख गणपति की प्रतिमा है। दोंनो ओर चँवरधारिणी खडी हैं। दूसरे खंड में शिव-पार्वती और राम दरबार का सुन्दर चित्रण है। तीसरे खंड में सैनिक नृत्य दर्शन, मृदंगवादन और चैथे खंड में सिंहवाहिनी दुर्गा एवं श्री कृष्ण का सुन्दर चित्रण है।
अष्ट स्तम्भों पर आधारित इस स्मारक पर देवी, देवताओं, हाथी, घोडे और मयूर का चित्रण है।
3-वीर दुर्गादास संग्रहालय– यह संग्रहालय& नटवाड़ा, जिला टोंक, राजस्थान में स्थित है। इस संग्रहालय में वीर दुर्गादास के जीवन पर अब तक लिखित सभी पुस्तकें, संदर्भ ग्रंथ, विभिन्न स्थानों से प्रकाशित स्मारिकाऐं, अनेकों पत्र पत्रिकाओं के वीर दुर्गादास विशेषांक, पेपर कटिंग उन पर उपलब्ध ऐतिहासिक चित्रों का विवरण व उनकी फोटो प्रतियाँ, वीर दुर्गादास की देश के विभिन्न प्रांतों में लगी प्रतिमाऐं, उनके नाम से काॅलोनियाँ, सड़कों स्थानों एवं उपवनों का नामकरण की जानकारियाँ इस संग्रहालय में उपलब्ध है
इस संग्रहालय में वीर दुर्गादास की स्मृति में जारी डाक टिकट और सिक्कों का भी संकलन है तथा वीर दुर्गादास की वंशावली भी उपलब्ध है।
4-धर्मशालाऐं और मंदिर–
मघ्यप्रदेश–
भोपाल& श्री राठौर समाज धर्मशाला] नूर महल रोड
श्री कृष्ण धर्मशाला] बुधवारा
ग्वालियर& श्री राम जानकी मंदिर] आपागंज] मामा का बाजार
श्री राम जानकी मंदिर] बालाबाई का बाजार
श्री राम जानकी मंदिर] निम्बालकर की गोठ
श्री राम जानकी मंदिर] छत्री बाजार
श्री हनुमान पंचायतन] भूरे बाबा की बस्ती] छत्री बाजार
श्री राधाकृष्ण मंदिर] घासमंडी
श्री शिव मंदिर बगिया] चार शहर का नाका
श्री शिव मंदिर] रानीपुरा
श्री राम जानकी मंदिर] चिक संतर] मुरार
गुना – श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर]पिपराई
इंदौर & श्री रामजानकी मंदिर एवं राठौर धर्मशाला] बियावानी
श्री राम मंदिर एवं राठौर धर्मशाला] पिंजारा बाखल